Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 13:55
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज (शनिवार को) महाराष्ट्र के रायगढ में धारा तीर्थ यात्रा उत्सव के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री बनने पर देश के लिए घातक बताने के बाद मोदी पहली बार आज रैली को संबोधित करने जा रहे हैं।
इस बीच योग गुरू बाबा रामदेव ने आज ही नरेंद्र मोदी को विदेशों में जमा भारतीयों के कालेधन की वापसी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाया है।
मोदी के अलावे रामदेव ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता अरूण जेटली को भी बुलाया है।
रामदेव ने मोदी को अपना समर्थन दोहराया है साथ ही उन्होंने कहा कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के पीएम से जानना चाहते है कि 2014 के आम चुनाव में नीति क्या होगी।
बाबा रामदेव ने शनिवार को कहा था कि नरेंद्र मोदी हम मुद्दों के आधार पर समर्थन देंगे।
First Published: Sunday, January 5, 2014, 09:43