मोदी आज चुने जाएंगे BJP संसदीय दल और राजग के नेता

मोदी आज चुने जाएंगे BJP संसदीय दल और राजग के नेता

मोदी आज चुने जाएंगे BJP संसदीय दल और राजग के नेता नई दिल्ली : भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज भाजपा संसदीय दल और राजग का नेता चुना जाएगा। इससे पहले नए मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए नेताओं की गतिविधियां तेज हो गयी हैं।

मोदी मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे। सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने से पहले यह उनका पहला औपचारिक कदम होगा।

मोदी के मंत्रिमंडल के लिए राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, मुरली मनोहर जोशी और वेंकैया नायडू सहित कई लोगों के नाम पर चर्चा हो रही है।

इनके अलावा भाजपा के गठबंधन सहयोगियों शिवसेना, तेदेपा, अकाली दल, लोजपा आदि के सांसदों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

भाजपा के नवनिर्वाचित 282 लोकसभा सदस्यों सहित पार्टी के राज्यसभा सदस्य भी 63 वर्षीय मोदी को अपना नेता चुनने के लिए दोपहर संसद के ‘केन्द्रीय सभागार’ में जमा होंगे। इसके तुरंत बाद भाजपा के सहयोग दल के सांसद भी वहां एकत्र होंगे और सभी मिलकर मोदी को राजग का नेता चुनेंगे।

बाद में गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें दोनों संसदीय समूहों के फैसले से वाकिफ कराएगा। इससे राष्ट्रपति की ओर से मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का रास्ता खुलेगा।

तमिलनाडु में भाजपा सहयोगी वाइको ने भी मोदी से भेंट की, हालांकि वह चुनाव हार गए हैं। वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने भी मोदी से मुलाकात की और उनका सरकार को ‘‘मुद्दा आधारित’’ समर्थन देने की बात कही। सूत्रों का दावा है कि मंत्रिमंडल बनाने की रणनीति अपने तक ही सीमित रखी है।

कल होने वाले चुनाव के बाद मोदी शाम में अहमदाबाद जाएंगे। वह 21 मई को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और राज्य में गुजरात भाजपा विधायक दल के नए नेता का चुनाव भी इसी दिन होगा।

सू़त्रों का कहना है कि मोदी की करीबी विश्वासपात्र और राजस्वमंत्री आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री पद के दौड़ में सबसे आगे हैं। ऐसे में जबकि पार्टी के नेता आपस में और आरएसएस के नेताओं के साथ बातचीत में व्यस्त हैं, संकेत मिल रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद नेतृत्व की इच्छा है कि जेटली सरकार का हिस्सा बनें।

अभी तक सरकार में पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की भूमिका स्पष्ट नहीं है लेकिन सूत्रों का कहना है कि अन्य वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने मोदी से कहा है कि उन्हें मंत्रिमंडल में उनके तहत काम करने में कोई आपत्ति नहीं है।

झंडेवालान स्थित आरएसएस का कार्यालय भी दिन भर गुलजार रहा। भाजपा के कई नवनिर्वाचित सांसदों ने आरएसएस नेताओं से भेंट की। मोदी के करीबी सहयोगियों शाह और जेटली ने भी आरएसएस के नेताओं से भेंट की और बातचीत की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 00:07

comments powered by Disqus