नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का मिला न्यौता, 26 मई को लेंगे 14वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ

नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का मिला न्यौता, 26 मई को लेंगे 14वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ

नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का मिला न्यौता, 26 मई को लेंगे 14वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एनडीए को लोकसभा चुनाव में जबरदस्‍त विजय दिलाने वाले नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नियुक्त किया और 26 मई को पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही 30 साल बाद किसी गैर कांग्रेस सरकार के पूर्ण बहुमत पाने का युग शुरू होने जा रहा है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट के बाद मोदी ने आज संवाददाताओं से कहा कि मैं राष्ट्रपति से मिलने आया था। राष्ट्रपति ने मुझे औपचारिक पत्र (प्रधानमंत्री की नियुक्ति का) दिया है और 26 मई को शाम 6 बजे शपथ के लिए आमंत्रित किया है। नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए 26 मई की शाम छह बजे का समय तय किया गया है। राष्ट्रपति ने मोदी को देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया।

भाजपा संसदीय दल द्वारा सर्वसम्मति से अपना नेता चुने जाने और उसके पश्चात भाजपा तथा उसके सहयोगी दलों की संयुक्त बैठक में एनडीए का नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी होने के बाद मोदी राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन गए। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में बताया गया कि भाजपा संसदीय दल की ओर से मोदी को अपना नेता चुने जाने तथा लोकसभा चुनावों में बहुमत पाने के चलते राष्ट्रपति ने मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है तथा उनसे आग्रह किया है कि वह अपनी मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों के नामों की सिफारिश भी भेजें।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता वेणु राममणि ने कहा कि राष्ट्रपति 26 मई को शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाएंगे। मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मीडिया से संक्षिप्त बातचीत के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त करने संबंधी राष्ट्रपति की ओर से मिला पत्र दिखाया। इससे पहले राष्ट्रपति ने मोदी को चुनावों में जबरदस्‍त जीत के लिए बधाई दी।

मोदी की ओर से भेंट किए गए गुलदस्ते को स्वीकार करते हुए मुखर्जी ने कहा कि स्वागत, स्वागत, स्वागत। मुखर्जी ने भी मोदी को फूल भेंट करते हुए उन्हें बड़ी जीत की बधाई दी।

मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात तब की है, जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया है। राजग नेताओं ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में 26 मई को शपथ दिलाई जाए। राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति ने मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है और उनसे मंत्रिमंडल के लिए अन्य लोगों के नाम सुझाने का अनुरोध किया है।

इससे पहले के घटनाक्रम में भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल और एनडीए का नेता चुन लिया गया। इसके तुरंत बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने राष्‍ट्रपति भवन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने राष्‍ट्रपति को नरेंद्र मोदी को समूह का नेता बनाए जाने के फैसले से अवगत कराया। इसके उपरांत नरेंद्र मोदी राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे। राष्‍ट्रपति के साथ मुलाकात में उन्‍होंने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।

बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि हमने एनडीए प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्‍ट्रपति के साथ मुलाकात की। उन्‍हें समर्थन की सूची सौंप दी गई है।

गौरतलब है कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा को लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल हुई। 545 सदस्यीय लोकसभा में भाजपा को 282 सीटें मिली हैं।


First Published: Tuesday, May 20, 2014, 09:59

comments powered by Disqus