ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज हुंकार भरेंगे मोदी

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज हुंकार भरेंगे मोदी

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज हुंकार भरेंगे मोदी ज़ी मीडिया ब्यूरो

भुवनेश्वर : मिशन 2014 के लिए बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी मंगलवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में रैली करने वाले हैं। भुवनेश्वर के बरमुंडा मैदान में होने वाली इस रैली के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।

प्रदेश बीजेपी को इस रैली में दो लाख से भी ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है । मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

गौर हो कि ओडिशा के ही सालीपुर से राहुल ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर हमला बोला था लिहाजा उम्मीद जताई जा रही है कि, मोदी ओडिशा की गरीबी को लेकर दिए राहुल बयान का जवाब दे सकते हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 09:46

comments powered by Disqus