Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 15:38
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: संसद के इतिहास में आज ऐसा पहली बार हुआ जब देश के भावी प्रधानमंत्री होने जा रहे एक सांसद यानी नरेंद्र मोदी ने संसद की सीढ़ियों पर माथा टेका। मोदी भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में भाग लेने गुजरात भवन से करीब 11.50 पर रवाना हुए और 12 बजे संसद भवन पहुंचे।
गेट नंबर चार पर मीडिया के भारी जमावड़े के बीच मोदी अपनी स्कार्पियो गाड़ी से उतरे और हरे कालीन से जड़ी सीढ़ियों पर झुके एवं दोनों हाथ जोड़कर नीचे माथा टेक दिया। संसद भवन में प्रवेश करने से पहले उसके मुख्य द्वार पर माथा टेककर प्रमाम करके अपनी इस भावना का इजहार किया।
गौर हो कि नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल के नेता चुन लिए गए। इसके साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी का प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। मोदी के नाम का प्रस्ताव संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने किया और मुरली मनोहर जोशी, वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली सहित अन्य नेताओं ने प्रस्ताव का समर्थन किया।
हाल ही में हुए संसदीय चुनाव में मोदी के नेतृत्व में भाजपा को 545 सदस्यीय लोकसभा में 282 सीटें हासिल हुई, जो पूर्ण बहुमत पाने वाली पहली गैर कांग्रेस सरकार बन गई है। कांग्रेस को चुनाव में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है और इसके सांसदों की संख्या सिमट कर 44 हो गई है।
(एजेंसी इनपुटे के साथ)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 15:38