Last Updated: Monday, December 16, 2013, 18:00
ज़ी मीडिया ब्यूरो रायपुर : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में आतंकियों के निशाने पर थे। सिमी आतंकियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है। सिमी के आतंकियों की छत्तीसगढ़ में मोदी पर जानलेवा हमले की योजना थी।
जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव के दौरान रायपुर में बीजेपी की रैली के दौरान मोदी पर हमला होना था और उन्हें पिस्टल के जरिये मारने की साजिश थी।
सही समय पर पिस्टल की डिलीवरी न होने के चलते यह खतरा टल गया। बारनवापारा अभराण्य में आतंकियों की मीटिंग में इस हमले का प्लान बना था। यही नहीं, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आतंकियों ने बैंक खाते भी खुलवाए थे।
राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में यह दावा करते हुए कहा कि राज्य में सिमी के गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनकी छत्तीसगढ़ के दौरे के समय मोदी पर जानलेवा हमले की योजना थी। मोदी ने राज्य में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में राज्य का कई बार दौरा किया था।
गुप्ता ने बताया कि सिमी आतंकी उमेर ने पुलिस को बताया है कि मोदी पर हमले के लिए दो रिवॉल्वर की व्यवस्था की जानी थी। इसके लिए उनके द्वारा जगदलपुर में एक बैंक खाता भी खोला गया था। खाते में एक लाख 40 हजार रुपये भी जमा किए गए थे। रिवॉल्वर के लिए अजरूद्दीन को 17 हजार और दो अन्य लोगों को 37 हजार रुपये दिए गए थे। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने एक रिवॉल्वर की व्यवस्था भी कर ली थी, पर उन्हें समय से इसकी डिलिवरी नहीं मिली। उन्हें विस्फोटक भी मिलना था, वह भी समय से नहीं मिला।
गौर हो कि राज्य पुलिस ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सिमी आतंकियों के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया था। राजधानी समेत कई स्थानों पर छापा मारकर 15 आतंकियों को गिरफ्तार करने का पुलिस ने दावा किया था। इनके तार पटना ब्लास्ट एवं बोधगया ब्लास्ट से भी जुड़े होने का दावा किया गया। ज्ञात हो कि इनमें से दो आतंकियों को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) हिरासत में लेकर पटना गई थी।
First Published: Monday, December 16, 2013, 18:00