Last Updated: Thursday, January 9, 2014, 10:12
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों से चले रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रवासी भारतीयों को रिझाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दोपहर में दिल्ली आएंगे। मोदी आज प्रवासी भारतीय सम्मेलन में अपने संबोधन के साथ साथ यूपीए सरकार पर निशाना साध सकते हैं। 7 से 9 जनवरी तक चलने वाले इस समारोह का समापन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे।
विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोगों में कुछ समय पहले तक यहां की राजनीतिक संभावनाओं को लेकर चर्चा प्रधानमंत्री पद के बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इर्द-गिर्द रहती थी, लेकिन प्रवासी भारतीय समुदाय अब ‘आम आदमी पार्टी’ के नेता अरविंद केजरीवाल को भारत में उभरती राजनीतिक शक्ति के तौर पर देख रहा है।
आम आदमी पार्टी के उदय से पहले तक मोदी प्रवासी भारतीय समुदाय में काफी लोकप्रिय थे। आज एक बार फिर प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करके मोदी अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। इसके पहले समारोह में बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दुनिया भर में फैले 2.2 करोड़ भारतवंशियों से विश्वास और आशा के साथ भारत के भविष्य में अपनी भूमिका बनाए रखने की अपील की थी। उन्होंने भारतवंशियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें मातृभूमि से संबंध बढ़ाने में हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय कामगारों को विदेश में सामाजिक सुरक्षा देने के लिए हमने हाल में महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना पेश की है।
दिल्ली में इस साल प्रवासी भारतीय केंद्र का निर्माण पूरा हो जाएगा। हम राज्यों को भी प्रवासी भारतीय भवन की स्थापना में मदद करने की योजना शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुक्त, पारदर्शी, जवाबदेह और स्वच्छ सरकार देना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक रहा है। प्रशासन को सशक्त बनाना एक सतत प्रक्रिया है और यह कभी नहीं कहा जा सकता कि बहुत कुछ कर लिया गया है, लेकिन यकीन है कि सरकार सही दिशा में बढ़ रही है।
First Published: Thursday, January 9, 2014, 10:12