Last Updated: Sunday, November 10, 2013, 20:13
देहरादून : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 15 दिसंबर को यहां होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता राज्य भर में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि यहां के परेड ग्राउंड में 15 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होने वाली रैली की तैयारियों के संबंध में कल राज्य पार्टी मुख्यालय में हुई एक बैठक के दौरान पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी और सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि रैली में लोगों को लाने के लिए हर न्याय पंचायत, वार्ड और गांव में हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि पार्टी का छोटे से बड़ा हर नेता जुटकर घर-घर रैली का निमंत्रण पहुंचाने में सफल रहा और पूरा संगठन जन जागरण में लग गया तो मोदी का आकषर्ण इतना बड़ा है कि देहरादून की रैली ऐतिहासिक हो जायेगी। सिंह ने यह भी कहा कि इस रैली से प्रदेश की जनता के रूझान का पता चलेगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मोदी की रैली का कार्यक्रम तय हो चुका है, इसलिए प्रदेश में अगर इस बीच पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो भी जाती है तो उससे रैली का आयोजन प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को हर परिस्थिति में रैली को सफल बनाने के लिए जुट जाना चाहिए।
इस बैठक में तीनों पूर्व मुख्यमंत्री- भुवन चंद्र खंडूरी, भगत सिंह कोश्यारी, रमेश पोखरियाल निशंक और विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय भट्ट सहित तमाम नेता मौजूद थे। बैठक में यह भी तय किया गया कि रैली को सफल बनाने के लिए एक प्रदेश संयोजक तथा हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक संयोजक बनाए जाएं। प्रदेश स्तर से विभिन्न क्षेत्रों में वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में पांच रथों को रवाना करने पर भी सहमति बनी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 10, 2013, 20:13