Last Updated: Thursday, March 13, 2014, 18:40

अहमदाबाद : भाजपा की गुजरात इकाई ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य की एक सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की वहीं उत्तर प्रदेश में किसी दूसरी लोकसभा सीट से उनके मैदान में उतरने की संभावना को खारिज नहीं किया।
प्रदेश भाजपा महासचिव विजय रूपानी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मोदीजी गुजरात की एक सीट से चुनाव लड़ेंगे। रूपानी ने कहा कि राज्य के चार प्रमुख शहरों-अहमदाबाद, राजकोट, वड़ोदरा और सूरत में से किसी लोकसभा क्षेत्र में नरेंद्र मोदी को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करने की पुरजोर मांग है। हमारे पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि उन्हें गुजरात से लड़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले चार दिन में हमारे (राज्य भाजपा के) संसदीय बोर्ड की बैठकें हुई हैं जिसमें यह तय किया गया कि मोदी गुजरात की एक सीट से मैदान में उतरेंगे। रूपानी ने कहा कि इस बारे में अभी निर्णय नहीं लिया गया है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। जब पूछा गया कि क्या मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किस्मत आजमाएंगे तो भाजपा नेता ने कहा कि मुझे सीट के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन हमारा केंद्रीय संसदीय बोर्ड इस बारे में फैसला लेगा।
मोदी फिलहाल केंद्रीय संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठकों में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं। हालांकि प्रदेश के पार्टी नेताओं का कहना है कि आज दिल्ली में हो रही बैठकों में गुजरात की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा नहीं की जाएगी। जब रूपानी से पूछा गया कि क्या वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय संसदीय बोर्ड इस बारे में फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि हमने संसदीय बोर्ड की पहले दौर की बैठक में लोकसभा सीटों के नामों के पैनल को अंतिम रूप नहीं दिया है। हम इसके लिए होली के बाद फिर बैठक करेंगे। भाजपा की गुजरात इकाई के संसदीय बोर्ड ने रविवार, मंगलवार को और कल मोदी की मौजूदगी में उनके आवास पर चर्चा की।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हर्षद पटेल ने बताया कि हमारा संसदीय बोर्ड एक बार फिर बैठक कर 26 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 13, 2014, 18:40