Last Updated: Sunday, November 17, 2013, 14:55
ज़ी मीडिया ब्यूरोबैंगलूरु : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार को) बैंगलूरु के पैलेस मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा, संप्रग सरकार आम जनता और उसकी समस्याओं से कट गई है। उन्होंने कहा, कांग्रेस इंडोर खिलाड़ी है जबकि भाजपा आउटडोर खिलाड़ी है जिसका जनता के साथ संपर्क है। उन्होंने कांग्रेस पर देश के युवाओं का सिर्फ मतदाताओं के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी युवाओं को देश की शक्ति समझती है।
मोदी ने यहां रैली में कहा, कांग्रेस के लिए युवा सिर्फ मतदाता हैं जबकि हमारे लिए वे शक्ति हैं। हमारी प्राथमिकता युवाओं का सशक्तीकरण करना है ताकि भारत को मजबूत बनाया जा सके। यह हमारा सपना है। मोदी ने कहा कि देश की 65 फीसदी से अधिक आबादी 35 साल से कम उम्र की है। भाजपा चाहती है कि वे भारत के विकास में योगदान दें जो वैश्विक वृद्धि में भी मदद करेगी।
मोदी ने कहा, दिल्ली में सत्ता में बैठे लोगों का जनता से संपर्क कटा हुआ है। वे इंडोर खिलाड़ी हैं जबकि हम आउटडोर खिलाड़ी हैं जिसका जनता के साथ संपर्क है। उन्होंने केंद्र पर युवाओं को नौकरी प्रदान करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के लिए संप्रग सरकार का बजट 1000 करोड़ रूपये है जबकि गुजरात जैसे छोटे राज्य ने इसके लिए 800 करोड़ रूपये आवंटित किए हैं।
कांग्रेस और संप्रग सरकार पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि साल 2004 में सत्ता में आने के बाद केंद्र सरकार ने पोटा को निरस्त कर दिया। इसके जरिए आतंकवादियों और नक्सलियों को खुली छूट दे दी। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्थापित करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने याद दिलाया कि राजग सरकार के कार्यकाल में ही चंद्रयान मिशन की परिकल्पना की गई थी। इसने मंगल अभियान की नींव रखी। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत सचिन तेंदुलकर और प्रोफेसर सी एन आर राव को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बधाई देने से की।
* कांग्रेस के जाने की बारी आ गई है
* लोकंतत्र का गला घोंटना कांग्रेस की फितरत
* सचिन की या प्याज की सेंचुरी लगेगी
* वानखेड़े में शर्त लगा रही थी कि सेंचुरी किसकी बनेगी
* कोयला ही नहीं, कोयले की फाइलें भी खा गए
* 26 रुपए में प्याज नहीं आता है तो 26 रुपए में पेट कैसे भरेंगे
* कांग्रेस को न विज्ञान में, न लोकतंत्र में विश्वास है
* बहुमत नहीं, सीबीआई के कारण चल रही है मनमोहन की सरकार
* टीवी नहीं, जनता की आवाज में हमारा ओपिनियन
* ओपिनियन पोल से बौखला गई कांग्रेस
* लताजी के बयान से कांग्रेस बौखला गई
* मोदी को टीवी पर दिखाने से कांग्रेस को आग लगी
* सरकार ने एडवाइजरी के नाम पर फतवा जारी किया।
* यूपीए सरकार ने मीडिया को एडवाइजरी जारी कर धमकी दी
* कांग्रेस के पास कोई योजना नहीं है
* देश में रोजगार का संकट है
* कारखाने बंद पड़े हैं, कोयला खदान लूटा जा रहा है
* दुनिया के हर देश में युवा शक्ति को देश निर्माण में लगाया जा रहा है पर भारत में नहीं।
* इसलिए यूवा को मजबूत करेंगे देश शक्तिशाली हो जाएगा
* लेकिन कांग्रसे के लिए युवा सिर्फ मतदाता है, पर हमारे लिए युवा पावर है
* हम दुनिया से सबसे युवा देश हैं
* यूपीए का जनता से नाता नहीं है
* प्रदेश में भाजपा के गौ हत्या रोक कानून को कांग्रेस सरकार हटा रही है
* देश में पशु धन कम हो रहा है
* यूपीए का रुपया आईसीयू में है
* इन दिनों नीचे गिरने की स्पर्धा है
* यूपीए ने रेलवे को बहुत नुकसान पहुंचाया
* राजनीति के चलते रेलवे गड्ढे में जा रही है
* रेलवे को जिस प्रकार के लोगों की जरूरत है उसके लिए देश के चार कोनों में विश्वविद्यालय बनाकर क्या योग्य लोगों को तैयार नहीं किया जा सकता था। पर ऐसा नहीं किया गया
* मेरे खिलाफ साजिश हो रही है
* मुझे पचा नहीं पा रही है कांग्रेस
* इन दिनों मोदी और वाजपेयी पर हमले तेज हो गए हैं
* यूपीए राज्य में आईटी का विकास रूका
*आईटी सेक्टर को एनडीए ने बढ़ावा दिया
* मंगल यात्रा भी वाजपेयी की ही देन है
*वाजपेयी ने मून मिशन की घोषणा की थी, जो 2008 में सफल हुआ
* नौजवानों ने हिंदुस्तान का नाम रौशन किया है
* सिलकॉन वैली के बाद बैंगलोर आईटी का हब है
* लाल बहादूर शास्त्री ने कहा था-जय जवान जय किसान, अटल बिहाली वाजपेयी ने कहा था- जय जवान जय विज्ञान
*जनसर्मथन से विरोधी पार्टी हताश
* कर्नाटक के इतिहास में ऐसी भीड़ कभी नहीं देखी
* आज तक कर्नाटक में इतनी बड़ी रैली नहीं हुई
* भीड़ को देखते हुए गदगद हुए मोदी
* सबसे पहले मोदी ने सचिन और सीएन राव को भारत रत्न दिए जाने पर बधाई देते हुए अभिनंदन किया है।
First Published: Sunday, November 17, 2013, 11:06