नरेश अग्रवाल ने तोड़ी मर्यादा, मोदी और महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणी

नरेश अग्रवाल ने तोड़ी मर्यादा, मोदी और महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणी

नरेश अग्रवाल ने तोड़ी मर्यादा, मोदी और महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली/लखनऊ : चुनाव का मौसम आते ही नेताओं की बदजुबानी का दौर भी शुरू हो गया है। दरअसल झांसी की रैली में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा था। मोदी ने सपा एक परिवार का दबदबा होने का आरोप लगाया था। इसका जवाब देते हुए सपा नेता नरेश अग्रवाल ने सारी मर्यादा को ताक पर रखते हुए मोदी की निजी जिंदगी पर चुटकी लेते हुए कहा, `भाजपा में शादी का चलन नहीं है। उन्होंने शादी ही नहीं की तो कैसे जानेंगे कि परिवार का आनंद क्या होता है।` इसके बाद सपा नेता ने मोदी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, `हमारे गांव में एक कहावत है, ***** से आशीर्वाद मांगने जाओ तो वह कहता है कि हमारी तरह हो जाओ। भाजपा ओछी राजनीति न करे और मुद्दों की बात करे।`

भाजपा के साथ-साथ राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी नरेश अग्रवाल के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। महिला आयोग की ओर से नोटिस जारी करने की बात करते हुए अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो वह इस मामले में खुद नरेश अग्रवाल से बात करेंगी। नरेंद्र मोदी और महिलाओं पर की गई अपनी टिप्पणी पर नरेश अग्रवाल अब भी कायम हैं। अग्रवाल ने अपने बयान को संवैधानिक करार देते हुए कहा कि वह कभी गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करते।

नरेश अग्रवाल ने जिस तरह से नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और परिवारवाद का बचाव किया है, उस पर और विवाद हो सकता है। वैसे, नरेश अग्रवाल ने पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है। इससे पहले उन्होंने लालू से चुनाव लड़ने का हक छीनने को गलत बताया था। मुंबई गैंगरेप के बाद उन्होंने कहा था कि रेप की घटनाओं से बचने के लिए लड़कियों को अपने कपड़ों का ख्याल रखना चाहिए।

First Published: Saturday, October 26, 2013, 14:03

comments powered by Disqus