रनवे पर टकराने से बचा राहुल का जेट, जांच के आदेश

रनवे पर टकराने से बचा राहुल का जेट, जांच के आदेश

रनवे पर टकराने से बचा राहुल का जेट, जांच के आदेशज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का प्राइवेट जेट विमान बुधवार को हादसे से बच गया। उनका विमान रनवे पर खड़े दूसरे विमान से टकराते-टकराते बच गया। डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

दरअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को बरेली से लौट रहे थे। उनका निजी बिजनेस जेट रनवे पर दूसरे प्लेन के खड़े रह जाने के कारण लैंड करने के आखिरी वक्त में रोका गया। विमान को लैंड करने का सिग्नल दिया जा चुका था। राहुल का विमान जैसे ही लैंड करने जा रहा था, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलट को दोबारा टेक ऑफ करने के लिए कहा।

अच्छी बात यह रही कि पायलट विमान को सही सलामत दूसरा टेक ऑफ कराने में सफल रहा। सूत्रों के मुताबिक यह बेहद नजदीकी मामला था। डीजीसीए ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

First Published: Thursday, December 12, 2013, 11:11

comments powered by Disqus