Last Updated: Friday, January 10, 2014, 21:47

गांधीनगर : आने वाले महीनों में केंद्र सरकार में परिवर्तन का संकेत देते हुए एक बयान में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि देश अगले 182 दिन के अंदर ‘‘रचनात्मक’’ बदलाव की प्रतीक्षा कर रहा है।
मोदी दो दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन कर रहे थे। इसका आयोजन गुजरात के शिक्षा विभाग ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ मिलकर किया है। उन्होंने कहा कि गांधीनगर में महात्मा मंदिर का निर्माण 182 दिन में पूरा कर लिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने देश में 182 दिन के बाद सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।’’
लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र की सत्ता में बदलाव का परोक्ष संकेत देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘गुजरात के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोहों के दौरान 2010 में महात्मा मंदिर 182 दिनों में तैयार किया गया था। हम अपने देश में भी 182 दिनों के अंदर सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन गुजरात और शेष देश के लोगों के लिए सीखने का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन हर किसी के लिए सीखने का बेहतरीन अवसर है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 10, 2014, 21:47