Last Updated: Friday, December 27, 2013, 14:53
विशाखापतनम : एक महिला को कथित रूप से अश्लील एसएमएस भेजने और अवांछित फोन कॉल्स करने के आरोप में मर्चेंट नेवी में काम करने वाले एक 33 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि विशाखापटनम में पूर्वी नौसेना कमान में काम करने वाले नौसैनिक सुभाष दत्त को कुछ सूत्रों से पीड़िता का नंबर मिला। नंबर मिलने के बाद उसने कथित तौर पर अपमानजनक और अश्लील एसएमएस भेजना शुरू कर दिया और इसके लिए उसने चार सिम काडरें का इस्तेमाल किया।
बार-बार अश्लील एसएमएस आने से परेशान होकर महिला ने यह बात पति को बतायी, जिसने शहर के मलकापुरम थाना में छह सितंबर 2013 को एक मामला दर्ज करवाया। पीड़िता और उसके पति यहां के मलकापुरम इलाके में रहते हैं। बाद में, इस मामले को साइबर अपराध जांच शाखा को भेज दिया गया, जिसने महिला को भेजे जाने वाले अवांछित कॉल्स का पता लगा लिया और कल दत्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उसके पास एक मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 27, 2013, 14:53