Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 22:13

नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को ऐतिहासिक जामा मस्जिद में नमाज अदा की और पुरानी दिल्ली स्थित लालकिले का दौरा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए सोमवार को यहां पहुंचे शरीफ का मस्जिद में इसके इमाम सैयद अहमद बुखारी ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज और विदेश सचिव एजाज चौधरी के साथ पहुंचे शरीफ ने एशिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक जामा मस्जिद में करीब आधा घंटा बिताया।
बुखारी ने कहा, ‘‘शरीफ चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच संबंध सुधरें और कडवाहट तथा मतभेद कम हों। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों को शांति और खुशहाली की ओर बढ़ना चाहिए।’’ इमाम ने कहा कि शरीफ ने उनसे कहा कि वह ‘‘शांति के संदेश’’ के साथ भारत आए हैं और वह दोनों देशों के बीच संबंधों में जल्द से जल्द सुधार चाहते हैं।
शरीफ इसके बाद लालकिले गये। शरीफ ने बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। शरीफ ने सोमवार को कहा था कि वह भारत के नए नेता मोदी के साथ बातचीत वहीं से शुरू करना चाहते हैं, जहां वर्ष 1999 में उन्होंने और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छोड़ी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 22:13