Last Updated: Sunday, May 25, 2014, 15:05
ज़ी मीडिया ब्यूरोइस्लामाबाद/नई दिल्ली : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 3 दिन से चली आ रही असमंजस की स्थिति को खत्म करते हुए शनिवार को ऐलान किया कि वह 26 मई को नई दिल्ली में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। खबर है कि नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज शरीफ भी भारत आएंगे। हुसैन नवाज शरीफ एक बिजनेसमैन हैं।
बीते 21 मई को शरीफ तथा 6 अन्य दक्षेस राष्ट्रों के प्रमुखों को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था। मोदी के शपथ ग्रहण से कुछ देर पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नई दिल्ली पहुंचेंगे। मोदी का शपथ ग्रहण 26 मई को शाम 6 बजे होना है।
शरीफ के साथ दिल्ली जाने वाले शिष्टमंडल में शरीफ के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, विशेष सहायक तारिक फातमी और विदेश सचिव एजाज चौधरी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की गई इस घोषणा के साथ ही शरीफ की भारत यात्रा को लेकर चल रहा असमंजस समाप्त हो गया। ऐसी खबरे थीं कि पाकिस्तान की कट्टरपंथी ताकतें उनकी भारत यात्रा का विरोध कर रही हैं।
सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के सूत्रों ने बताया कि इस घटनाक्रम से पहले प्रधानमंत्री शरीफ के भाई और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ से बीती रात मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधा घंटा बात हुई और इस दौरान शाहबाज ने सेना प्रमुख को दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध के लिए प्रधानमंत्री के भारत दौरे के महत्व के बारे में बताया।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारत की ओर से मिले कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री शरीफ 27 मई की सुबह प्रधानमंत्री (भावी) मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री भारत के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री 27 मई की दोपहर पाकिस्तान लौट आएंगे। शरीफ ने मोदी का निमंत्रण स्वीकार करने के बारे में निर्णय करने में समय लिया क्योंकि वह भारत जाने से पूर्व सहमति कायम करना चाहते थे। उन्होंने दो दिन तक राजनीतिक नेताओं तथा सैन्य अधिकारियों से इस बारे में विचार विमर्श किया।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शरीफ इस यात्रा को महज जनसंपर्क कार्यक्रम नहीं बल्कि सार्थक बनाना चाहते थे। मोदी ने दक्षेस देशों के सभी नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। शरीफ ने मोदी को फोन कर उनकी जीत पर बधाई दी और उनको पद संभालने के बाद पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया।
श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि कर चुके हैं।
बांग्लादेश की संसद के स्पीकर शिरीन शरमीन चौधरी और भूटान के प्रधानमंत्री तोमगे आज ही भारत पहुंच जाएंगे। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना 26 मई को ही जापान दौर पर रवाना हो रही हैं और ऐसे में वह मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगी।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मोदी इन सभी देशों के नेताओं के साथ संक्षिप्त अवधि की द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
First Published: Sunday, May 25, 2014, 08:53