Last Updated: Friday, October 18, 2013, 19:31

नई दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कहा कि नक्सलियों में आसान लक्ष्य पर असाधारण हमले करने की क्षमता है, ऐसे में नक्सलियों की सशस्त्र क्षमता को बेअसर करने के लिए काफी कुछ किया जाना है ।
शिन्दे ने गृह मंत्रालय से संबद्ध संसद सदस्यों की सलाहकार समिति की बैठक में कहा कि नक्सलियों की मजबूत पकड वाले (छत्तीसगढ, झारखंड और ओडिशा जैसे) इलाकों में विशेषकर आसान लक्ष्यों पर भाकपा-माओवादी की अभी भी असाधारण हमले करने की क्षमता है ।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की भूमिका इस संबंध में काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि नक्सल रोधी अभियानों में 90 बटालियनें (लगभग 90 हजार जवान) तैनात हैं । (एजेंसी)
First Published: Friday, October 18, 2013, 19:31