अनुच्छेद 370 पर विस्तृत चर्चा के पक्ष में राकांपा

अनुच्छेद 370 पर विस्तृत चर्चा के पक्ष में राकांपा

जम्मू : संप्रग में कांग्रेस की सहयोगी रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को अनुच्छेद 370 पर राष्ट्रीय चर्चा की जोरदार वकालत की।

जम्मू कश्मीर राकांपा प्रमुख ठाकुर रणधीर सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी गंभीर राय है कि अनुच्छेद 370 की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि अनुच्छेद अपनी प्रासंगिकता खो चुका है क्योंकि इसने सिर्फ कुछ नेताओं और उनके परिवार को लाभान्वित किया है और जम्मू कश्मीर में अलगाववादी प्रवृत्तियों को जन्म दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक अनुच्छेद 370 का सवाल है तो यह अपनी प्रासंगिकता खो चुका है-सिर्फ कुछ नेताओं ने अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए इस अनुच्छेद का फायदा उठाया है और इस प्रावधान ने अलगाववादी प्रवृत्तियों को जन्म दिया है।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 18:27

comments powered by Disqus