गोवा पुलिस तेजपाल पर मुकदमा दर्ज करे : महिला आयोग

गोवा पुलिस तेजपाल पर मुकदमा दर्ज करे : महिला आयोग

नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने मीडिया में आयी खबरों पर स्वसंज्ञान लेते हुए आज कहा कि उसने गोवा पुलिस को पत्र लिखकर तहलका संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य निर्मला सामंत प्रभावाल्कर ने कहा, ‘हमने गोवा पुलिस को पत्र लिखकर मामले का संज्ञान लेने और तरुण तेजपाल के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा है।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की गोवा प्रभारी सदस्य शमीना शफीक ने तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी से बात की है और वह आज लड़की से बात करने का प्रयास करेंगे।

प्रभावाल्कर ने कहा, ‘हमने उसके जो ईमेल पढ़े हैं, उसकी पुष्टि करने की जरूरत है। ऐसा लगता है कि यह उसके शील भंग करने से अधिक का मामला है। यह एक गंभीर मामला है और ऐसा लगता है कि विशाखा गाइडलाइन का स्पष्ट उल्लंघन हुआ है।’ उन्होंने कल कहा था, ‘यद्यपि लड़की ने हमसे व्यक्तिगत तौर पर सम्पर्क नहीं किया है, ऐसा लगता है कि न्याय पाने में उसकी रूचि नहीं है।’

राष्ट्रीय महिला आयोग ने अब भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू को लिखा है और उनसे अनुरोध किया है कि वह हस्तक्षेप करें और इसकी जांच करें कि इस मामले में विशाखा गाइडलाइन का पालन किया गया या नहीं। गोवा सरकार ने तेजपाल द्वारा एक महिला सहयोगी का कथित यौन उत्पीड़न मामले की कल जांच के आदेश दिये थे।

कथित घटना गोवा में करीब 10 दिन पहले एक पंच सितारा होटल की लिफ्ट में हुई। मामले को पुलिस की अपराधा शाखा को सौंप दिया गया है जिसके पास होटल के सीसीटीवी फुटेज है। अपराध शाखा ने तहलका से लड़की की शिकायत की प्रति भी मांगी है। तेजपाल ने तहलका की प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर कहा है वह स्वयं को छह महीने के लिए कार्य से अलग कर रहे हैं। उन्होंने ‘निर्णय करने में खराब चूक’ स्वीकार की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 22, 2013, 13:33

comments powered by Disqus