रेप वाले बयान पर CBI प्रमुख से महिला आयोग ने मांगा जवाब

रेप वाले बयान पर CBI प्रमुख से महिला आयोग ने मांगा जवाब

रेप वाले बयान पर CBI प्रमुख से महिला आयोग ने मांगा जवाबज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : बलात्कार के संबंध में सीबीआई प्रमुख रंजीत सिन्हा के विवादित बयान पर उनका जवाब मांगते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज कहा कि उनके ‘असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार’ बयान पर उत्तर मिलने के बाद वह सरकार से उनके इस्तीफे की सिफारिश भी कर सकता है। सिन्हा के बयान को अस्वीकार करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इस पर स्वत: संज्ञान लिया और उनको नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

महिला आयोग की सदस्य निर्मला सामंत प्रभावल्लकर ने कहा, उन्होंने एक विवादित बयान दिया है। हम सिर्फ इसकी आलोचना नहीं करेंगे, बल्कि इसके खिलाफ विरोध भी दर्ज कराएंगे। वह बहुत उंचे पद पर हैं और कानून के रक्षक होने के नाते वह इतना असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना बयान कैसे दे सकते हैं। प्रभावल्लकर ने कहा, यह उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है और हमें लगता है कि उनसे जवाब मिलने के बाद यदि हमें उचित लगा तो हम सरकार से एजेंसी प्रमुख के इस्तीफे के संबंध में सिफारिश करेंगे। हम समुचित कार्रवाई करेंगे और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी बातों को बर्दाश्त न किया जाए।

‘खेल में नैतिकता और ईमानदारी : कानून की आवश्यकता और सीबीआई की भूमिका’ विषय पर एक पैनल वार्ता में शामिल सीबीआई प्रमुख रंजीत सिन्हा ने कल रात कहा था कि देश में सट्टेबाजी को वैध कर देने में कोई हानि नहीं है। उन्होंने कहा था, यदि आप सट्टेबाजी पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते तो यह लगभग इस तरह हो गया कि अगर आप बलात्कार नहीं रोक सकते तो उसका आनंद लीजिए। माकपा नेता वृंदा करात ने भी सिन्हा के बयान की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।

वृंदा ने कहा, मैं इस बात से बहुत गुस्से में हूं कि इतने जिम्मेदार पद पर मौजूद अधिकारी ऐसे अनर्गल बयान दे रहे हैं। मैं यह मानती हूं कि एक कड़ा संदेश दिया जाना चाहिए कि यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है और उन्हें पद छोड़ना होगा। वृंदा ने कहा कि बात सिर्फ उनके बयान की नहीं है। बात उस पद की है जिसपर वह बैठे हुए है, जहां वह महिलाओं के खिलाफ हुए यौन अत्याचारों के कई मामलों की जांच में शामिल हैं। ऐसे में ऐसी किसी एजेंसी का प्रमुख ही यदि यौन अपराधों को महत्वहीन बताएगा तो उसका जांच से जुड़े लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। अब वह पद पर बने नहीं रह सकते।

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 19:01

comments powered by Disqus