चुनाव में चलेगा मोदी का जादू, एनडीए को 232 सीटें: सर्वे

चुनाव में चलेगा मोदी का जादू, एनडीए को 232 सीटें: सर्वे

नई दिल्ली : एक जनमत सर्वेक्षण में दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में राजग 212 और 232 के बीच तथा संप्रग 119 और 139 बीच सीटें हासिल कर सकते हैं।

एक न्यूज चैनल के सर्वे में अनुमान लगाया है कि भाजपा अपने बलबूते 193 और 213 के बीच सीटें हासिल कर सकती हैं जबकि कांग्रेस को 94 और 110 के बीच सीटें मिलने की संभावना है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि ममता बनर्ती की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस 20-28 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी । वामदल 15-23 सीटें हासिल कर सकते हैं।

सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि यदि लोकसभा चुनाव आज हो जाएं तो अन्नाद्रमुक 14 और 20 के बीच सीटें जीत सकती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 7, 2014, 08:36

comments powered by Disqus