Last Updated: Monday, March 10, 2014, 15:09

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि अगले माह होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 300 से अधिक सीटें हासिल होंगी और हम किसी जुगाड़ अथवा जोड़तोड़ की नहीं, बल्कि साफ जनादेश की एक स्थाई सरकारी देश को देंगे।
पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग को 300 से अधिक सीटें हासिल होंगी और देश में किसी जुगाड़ अथवा जोड़तोड़ की नहीं, बल्कि साफ जनादेश की स्थाई सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वास्तव में अब लूट की लंका बन गई है और उसमें आग भी लग चुकी है। यह लोकसभा चुनाव कांग्रेस की कुशासन क्रांति बनाम राजग के सुशासन महासंग्राम बन गया है। देश में बदलाव का जबरदस्त महौल है और कश्मीर से कन्याकुमारी तक नरेन्द्र मोदी की लहर है। पार्टी की मध्य प्रदेश ईकाई के ‘मीडिया वर्कशॉप’ के लिए यहां आए नकवी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में राजग की सरकार बनाने के लिए समाज के सभी वर्गो और हिस्सों में उत्साह है। अब तो यह साफ है कि कांग्रेस के नेतृत्ववाली संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार एवं कुशासन का खात्मा साफ नजर आ रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 10, 2014, 15:09