नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सहयोगी रही दरथावमा सम्मानित

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सहयोगी रही दरथावमा सम्मानित

एजल : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के पूर्व सदस्य और स्वतंत्रता सेनानी 92 वर्षीय दरथावमा को कल हेरिटेज फाउंडेशन ऑफ असम और यंग मिजो एसोसिएशन ने सम्मानित किया।

15 मई, 1921 को जन्मे दरथावमा और 17 अन्य मिजो युवकों ने 1940 में रॉयल इंडियन आर्मी मेडिकल कोर की सदस्यता ली थी और द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम समय में वे आजाद हिंद फौज का हिस्सा बन गये थे।

दरथावमा को ब्रिटिश सेना ने गिरफ्तार कर तीन साल तक चटगांव और तत्कालीन कलकत्ता की जेलों में रखा था और 1945 में उन्हें लखनउ जेल से रिहा किया गया। दरथावमा को 1972 में केंद्र सरकार ने ‘ताम्रपत्र’ से सम्मानित किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 2, 2013, 11:11

comments powered by Disqus