Last Updated: Friday, February 7, 2014, 15:22
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: समझौता एक्सप्रेस धमाके के आरोपी असीमानंद ने कारवां मैगजीन की खबर को झूठा और बनावटी करार दिया है। गौर हो कि कारवां मैगजीन ने असीमानंद के साथ बातचीत का हवाला देते हुए कहा था कि समझौता, अजमेर, मालेगांव और मक्का मस्जिद में हुए धमाकों की मंजूरी आरएसएस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा देने की बात कही थी।
यह खबर आने के बाद असीमानंद ने गुरुवार को कारवां मैगजीन को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही है। उन्होंने कारवां के खिलाफ मुकदमा करने की भी चेतावनी दी है। हालांकि असीमानंद ने यह माना है कि वह कारवां की रिपोर्टर से मिले थे।
असीमानंद ने यह भी माना कि उन्होंने रिपोर्टर से कई बार कोर्ट के बाहर और अंदर सुनवाई के दौरान मुलाकात की। बता दें कि कैरावन मैगजीन ने असीमानंद के हवाले से ये छापा था कि समझौता एक्सप्रेस में धमाके के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंजूरी दी थी। असीमानंद के हवाले से कहा गया था कि संघ के इशारे पर ये धमाके कराए गए।
असीमानंद के वकील का कहना है कि उनके मुवक्किल ने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है। इस टेप की सच्चाई को लेकर आरएसएस और बीजेपी के सवालों पर कारवां के कार्यकारी संपादक विनोद जोस ने कहा है कि सच्चाई के लिए अगर कोर्ट भी जाना पड़े तो वह इसके लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि असीमानंद समझौता एक्सप्रेस बम धमाके के आरोपी हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, February 7, 2014, 15:22