Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 13:48

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमेन हेडली, उसके सहयोगी तहव्वुर राणा, लश्करे तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद और 26.11 आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ नये गैर जमानती वारंट जारी किये हैं।
ये सभी लोग भारत में विभिन्न आतंकी हमलों को अंजाम देने के आरोप में वांछित हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अदालत में एक याचिका दायर कर सूचित किया कि ये सभी आरोपी ‘फरार’ हैं और इनके खिलाफ पूर्व में जारी वारंट की अभी तक तामील नहीं की जा सकी है।
एनआईए की इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने नौ लोगों के खिलाफ नया गैर जमानती वारंट जारी किया।
हेडली, राणा, सईद और लखवी के अलावा पाकिस्तानी सेना के अधिकारी मेजर इकबाल और समीर अली, शीर्ष अल कायदा आतंकी इलियास कश्मीरी, हेडली के सहयोगी साजिद मलिक और पूर्व पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी अब्दुल रहमान हाशमी के खिलाफ भी अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 8, 2013, 13:48