सुमित्रा महाजन ने की उप राष्ट्रपति से मुलाकात

सुमित्रा महाजन ने की उप राष्ट्रपति से मुलाकात

नई दिल्ली : लोकसभा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज यहां उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की। सुमित्रा महाजन ने अंसारी से उनके निवास पर भेंट की। अंसारी राज्यसभा के सभापति भी हैं। बाद में सुमित्रा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निवास गयीं। वाजपेयी खराब स्वास्थ्य के कारण सार्वजनिक जीवन से दूर हैं।

भाजपा की वरिष्ठ नेता और आठ बार की सांसद सुमित्रा महाजन कल सर्वसम्मति से सोलहवीं लोकसभा की अध्यक्ष चुनी गयीं। मीरा कुमार के बाद इस पद पर पहुंचने वाली वह दूसरी महिला हैं। उन्होंने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से भी मुलाकात की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 7, 2014, 19:49

comments powered by Disqus