Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 10:31
नई दिल्ली : हवाई यात्रा करने वाले मुसाफिरों को इस सर्दी में कोहरे के कारण उड़ानों में देरी होने और निरस्त होने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों के समय पर उतरने और यहां से उड़ान भरने के लिए एक विशेष प्रणाली लगाई जाएगी।
विमानपत्तन मौसम विज्ञान विभाग ने 23 दिसंबर से अगले साल फरवरी के बीच घने कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है। इस बीच दिल्ली अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (डायल) ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट कॉलेबोरेटिव डिसीजन मेकिंग (डीए-सीडीएम) आमूलचूल परिवर्तन वाला साबित होगा।
डायल के सीईओ आई प्रभाकर राव ने कहा, `डीए-सीडीएम इस सर्दी में वाकई गेम चेंजर साबित होगा। कोहरे के कारण उड़ानों में देरी को कम करने के लिए हमने एक योजना बनाई है जिससे विमानों की जानकारी का सुगम प्रवाह सुनिश्चित होगा ताकि या़त्रियों को उसी समय पर जानकारी दी जा सके।` (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 10:31