Last Updated: Tuesday, December 31, 2013, 14:37
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : नव वर्ष के मौके पर ज्यादातर लोग अपने जीवन को बेहतरीन बनाने के लिए संकल्प लेते हैं। अधिकतर ये संकल्प बुरी आदतों को छोड़ने और अच्छी आदतों की शुरुआत से संबंधित होते हैं। अच्छी आदतों वाले संकल्पों से लोगों को अपनी जिंदगी को व्यवस्थित, अनुशासित और प्रेरित करने में मदद मिलती है। बहुत लोग ऐसे भी हैं जो नए साल पर जीवन को नए और बेहतर तरीके से शुरू करने का संकल्प लेते हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं जो अपने संकल्पों को ज्यादा दिनों तक जारी नहीं रख पाते। साल 2014 का आगमन हो रहा है। ऐसें में उन पांच रोचक संकल्पों पर एक नजर डालते हैं जिन्हें लोग नव वर्ष के मौके पर अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं।
वजन कम करना: नव वर्ष के मौके पर लोग सबसे ज्यादा ध्यान अपना वजन कम करने पर देते हैं। इसके लिए वे संकल्प लेते हैं कि वे आने वाले दिनों में शरीर में व्याप्त अनावश्यक फैट को कम करेंगे और स्लिम एवं फिट नजर आएंगे। लोग शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कसमें खाते हैं। नव वर्ष की शुरुआत से जिंदगी में नए उमंग और उत्साह की संचार होती है। इसलिए लोग इस मौके को हाथ से जाने देना नहीं चाहते और नए संकल्पों के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करने की कोशिश करते हैं और इनमें वजन कम करना एक प्रमुख संकल्प है।
धन की ज्यादा चाहत: नव वर्ष के मौके पर ज्यादातर लोग वर्ष भर ज्यादा धन कामना का संकल्प लेते हैं। धन किसी के पास ज्यादा नहीं होता। लोगों के पास भले ही बहुत सारा धन पड़ा हो लेकिन उन्हें हमेशा धन की कमी महसूस होती है। हर व्यक्ति आर्थिक रूप से समृद्ध होना चाहता है, इसलिए वह नए साल पर और अधिक पैसे कमाने का संकल्प लेता है।
नए भाव, विचारों का खुले दिल से स्वागत: नए साल पर लोग बीती कड़वी बातों और घटनाओं को भुला देना चाहते हैं। वे नए विचारों का खुले दिल से स्वागत करना चाहते हैं। नए साल पर लोग संकल्प लेते हैं कि वे दकियानूसी विचारों को अपनी जिंदगी में जगह नहीं देंगे और जिंदगी को जिंदादिली के साथ जिएंगे।
सफलता की ऊंची उड़ान: आज का समय गलाकाट प्रतिस्पर्धा का है। कॉर्पोरेट जगत में भयंकर प्रतिस्पर्धा है और नई पीढ़ी इस कॉर्पोरेट जगत की ताकत है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में युवा पीढ़ी अपने को पीछे नहीं देखना चाहती। वह सफलता के नए कीर्तिमान रचना चाहती है। नए वर्ष पर वह सफलता की नई ऊंचाई छूने का संकल्प लेती है।
आध्यात्मिक और आत्मीय बनने की चाहत: नव वर्ष के मौके पर लोग आध्यात्मिकता पर जोर देते नजर आते हैं। वे नए साल पर ईश्वर, धार्मिक अनुष्ठानों एवं भक्ति को अपने जीवन में और अधिक स्थान देने का संकल्प लेते हैं तो कुछ लोग अपने परिवार एवं प्रियजनों के और करीब जाने का संकल्प लेते हैं।
First Published: Tuesday, December 31, 2013, 14:37