अगले हफ्ते अग्नि-4 मिसाइल का परीक्षण संभव

अगले हफ्ते अग्नि-4 मिसाइल का परीक्षण संभव

नई दिल्ली : भारत अगले हफ्ते ओड़िशा तट पर अग्नि-4 मिसाइल का विकासात्मक परीक्षण करने की योजना बना रहा है । अग्नि-4 अपने साथ परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता से लैस मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 4,000 किलोमीटर है । देश के पास मौजूद हथियारों में अग्नि-4 ऐसा हथियार है जो मारक क्षमता के मामले में दूसरे पायदान पर है ।

यदि अगले हफ्ते अग्नि-4 मिसाइल का परीक्षण किया गया तो यह इसका तीसरा परीक्षण होगा । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अधिकारियों ने बताया कि ओड़िशा तट से अगले हफ्ते की शुरूआत में अग्नि-4 का तीसरा परीक्षण किया जा सकता है ।

मिसाइल प्रौद्योगिकी के मामले में अग्नि-4 डीआरडीओ की बड़ी सफलता मानी जाती है क्योंकि इसका वजन काफी कम है, इसमें ठोस प्रणोदन के दो चरण हैं और री-एंट्री हीट शील्ड के साथ एक पेलोड है । हाल ही में अग्नि-5 मिसाइल का दो दफा सफल परीक्षण कर डीआरडीओ ने बड़ी उपलब्धि हासिल की थी । अग्नि-5 की मारक क्षमता 5,500 किलोमीटर है और वह इंटर कांटीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की श्रेणी में है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 16, 2014, 20:08

comments powered by Disqus