हैदराबाद दोहरा विस्फोट: NIA के आरोपपत्र में भटकल, अख्तर के नाम

हैदराबाद दोहरा विस्फोट: NIA के आरोपपत्र में भटकल, अख्तर के नाम

हैदराबाद : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फरवरी 2013 में हुए दोहरे विस्फोट में शुक्रवार को दायर आरोपपत्र में इंडियन मुजाहिद्दीन के शीर्ष आतंकवादियों यासीन भटकल और असदुल्ला अख्तर के नाम शामिल किए हैं।

एनआईए के मुताबिक आईएम ने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए उच्चस्तरीय षड्यंत्र रचा और लोगों में भय पैदा करने के लिए विस्फोट किए। दिलसुखनगर में हुए दोहरे विस्फोट में 18 लोग मारे गए और 131 अन्य जख्मी हो गए थे।

एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोपपत्र में कहा गया है कि जांच से पता चला कि आरोपियों को वित्तीय सहायता विदेशों से हवाला एवं धन हस्तांतरण के अन्य साधनों के माध्यम से प्राप्त हुई। इसने कहा कि विस्फोटों से पहले षड्यंत्रकारियों ने अब्दुल्लापुरमेट के नजदीक एक पहाड़ी पर परीक्षण विस्फोट किया था।

मोहम्मद अहमद सिद्दिबापा उर्फ यासीन भटकल और असदुल्ला अख्तर उर्फ हड्डी को पिछले वर्ष अगस्त में भारत-नेपाल की सीमा के नजदीक से गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 14, 2014, 21:55

comments powered by Disqus