Last Updated: Friday, February 7, 2014, 23:24
नई दिल्ली : कुछ आतंकवादी घटनाओं के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मंजूरी होने संबंधी स्वामी असीमानंद के कथित दावों पर उठे विवाद के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस मुद्दे से दूरी बनाते हुए कहा कि असीमानंद के कथित इंटरव्यू के प्रकाशन में एजेंसी की कोई भूमिका नहीं है।
एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘नभ कुमार सरकार उर्फ स्वामी असीमानंद के ‘कारवां’ पत्रिका के फरवरी, 2014 के अंक में छपे कथित इंटरव्यू के संदर्भ में एनआईए की स्थिति पर मीडिया में अलग-अलग तरह की खबरें हैं। एनआईए स्पष्ट करती है कि ये खबरें महज अटकलबाजी हैं और किसी भी तरह एनआईए की आधिकारिक स्थिति नहीं दर्शाती हैं।’ असीमानंद के वकील ने आरोप लगाया था कि यह साक्षात्कार एजेंसी द्वारा की गई हेरफेर का नतीजा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 7, 2014, 23:24