Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 14:43
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन की गिरफ्तारी के लिए पहली बार पाकिस्तान को जल्द ही न्यायिक आग्रह भेजेगी। वह एक भगोड़ा अपराधी है और जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए धन भेजने के मामले में एजेंसी ने उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
एनआई सूत्रों ने बताया कि सलाउद्दीन की गिरफ्तारी के लिए पाकिस्तान को आग्रह पत्र भेजने की सरकार से अनुमति मिल गई है । उसने 1989 से ही पाकिस्तान में शरण ले रखी है। कल दायर किए गए आरोप पत्र में उसके अलावा सात अन्य भगोड़ों के भी नाम हैं। यह पहला मामला है जिसमें सलाउद्दीन को भगोड़ा घोषित किया गया है। इससे अधिकारियों द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए आग्रह पत्र भेजने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 14:43