मेरे नाम के साथ ‘कचरा’ उपनाम जोड़ना है सम्मान: अय्यर

मेरे नाम के साथ ‘कचरा’ उपनाम जोड़ना है सम्मान: अय्यर

मेरे नाम के साथ ‘कचरा’ उपनाम जोड़ना है सम्मान: अय्यरनागपट्टिनम (तमिलनाडु) : तमिलनाडु में प्रतिद्वंद्वी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ‘कुप्पई’ (कचरा) उपनाम दिये जाने पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि उन्हें जो उपनाम दिया गया है वह उसे लेकर सम्मानित महसूस करते हैं क्योंकि वह उनके कार्य का साक्ष्य है।

प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर चायवाले बयान को लेकर पूर्व में उपहास उड़ाने वाले अय्यर ने यह टिप्पणी राज्य में 24 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कल शाम प्रचार के दौरान की। गत तीन वषरें से राज्यसभा सदस्य अय्यर स्थानीय विकास निधि का इस्तेमाल कचरा साफ करने के लिए गांव पंचायत के लिए ट्रैक्टर और ट्राली खरीदने में कर रहे हैं।

इसके परिणामस्वरूप सत्ताधारी अन्नाद्रमुक तथा द्रमुक, भाजपा जैसे राजनीतिक दलों ने चुनावी रैलियों में उन्हें ‘कुप्पई’ (कचरा) उपनाम से संबोधित करना शुरू कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 30, 2014, 15:28

comments powered by Disqus