नीडो तानिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट फिलहाल बेनतीजा

नीडो तानिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट फिलहाल बेनतीजा

नई दिल्ली : अरूणाचल प्रदेश के 19 वर्षीय छात्र नीडो तानिया की एम्स पोस्टमार्टम रिपोर्ट फिलहाल बेनतीजा रही है और मौत की वजह लंबित रखी गयी है। कहासुनी के पश्चात कुछ दुकानदारों की कथित पिटाई के बाद नीडो की मौत हो गयी थी। हालांकि प्रारंभिक अंत्य परीक्षण रिपोर्ट में सिर, चेहरे, गले पर खरोंच, गले पर मामूली आंतरिक रक्तस्राव और मस्तिष्क के फूल जाने का उल्लेख है।

एक डॉक्टर ने कहा, ‘‘सामान्यत: मस्तिष्क हिंसक तेज झटके पर फूल जाता है, ऐसी स्थिति में ऐसा हो सकता है कि सिर पर जोरदार घूंसे से प्रहार किया गया हो या डंडे से मारा गया हो, इससे फेफड़े में पानी आने लगता है और उससे श्वसन तंत्र बाधित हो सकती है। ’’ अंतिम अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट का इंतजार है। नमूने केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।

दिल्ली पुलिस को प्रारंभिक रिपोर्ट मिल गयी है, लेकिन विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही तानिया की मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ने केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला से जल्द से परीक्षण कर सप्ताहभर के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है।

अरूणाचल प्रदेश कांग्रेस के विधायक और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में संसदीय सचिव के बेटे नीडो की 30 जनवरी को मौत हो गयी थी। उसे कुछ दुकानदारों ने बुरी तरह पीटा था। बाल को लेकर कटाक्ष करने पर उसकी दुकानदार से कहासुनी हुई थी। झगड़े के बाद पुलिस वहां पहुंची थी और दोनों पक्षों में सुलह करा दिया था। नीडो सफदरजंग अपने आवास पर गया और रात में सो गया। अगली सुबह वह नहीं उठा। उसे एम्स ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 23:21

comments powered by Disqus