Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 08:59

नागपुर: महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री नारायण राणे के पुत्र नीतेश राणे ने गुजरात और वहां के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर तथा अभिनेता अमिताभ बच्चन की आलोचना की।
राणे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें महाराष्ट्र के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए जिसने उन्हें इतना नाम और यश दिया है। वे क्यों गुजरात और नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं जबकि हमारे अपने राज्य ने विकास और प्रगति के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने मुंबई कांग्रेस प्रमुख जनार्दन चंदूरकर का समर्थन किया, जिन्होंने मांग की थी कि लता को भारत रत्न लौटा देना चाहिए। गौरतलब है कि लता ने पुणे में एक कार्यक्रम में मोदी की तारीफ की थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 14, 2013, 08:59