Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 18:10

नई दिल्ली : भाजपा ने राहुल गांधी पर वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने ‘स्वार्थी राजनीतिक हितों’ के लिए अपने परिवार के बलिदानों का बखान कर रहे हैं।
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने राहुल द्वारा राजस्थान के चुरू की चुनावी सभा में दिए गए भावनात्मक भाषण पर प्रतिक्रिया करते हुए यहां कहा कि उनके व्याख्यान में केवल अपने परिवार से जुड़े नामों --जावहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का बखान था।
भाजपा नेता ने कहा, राहुल को हम पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है वह परिवार आधारित राजनीति कर रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
उन्होंने कहा, मैं राहुल गांधी को महात्मा गांधी की वह बात याद दिलाना चाहता हूं जिसमें वह कहा करते थे कि यह व्यक्तियों नहीं, बल्कि देश का मामला है। व्यक्तियों से बढ़ा है देश।’ राहुल ने चुरू में अपने भाषण में भाजपा पर सांप्रदायिकता की आग भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘घृणा की राजनीति’ देश के ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रही है और आशंका जताई की उनकी दादी और पिता की ही तरह उनकी भी हत्या हो सकती है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मेरी दादी की हत्या हुई थी। मेरे पिता की हत्या हुई थी और शायद एक दिन मेरी भी हत्या हो सकती है। मैं परेशान नहीं हूं। मैं दिल से जो महसूस करता हूं उसे आपसे कहना चाहता हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 23, 2013, 18:10