Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 10:51
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी को एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जा सकती है। खबरों के मुताबिक नितिन एक बार फिर से भाजपा अध्यक्ष बन सकते हैं। माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह केंद्र में बनने वाली सरकार में शामिल हो सकते हैं। मोदी की सरकार बनने की स्थिति में नितिन को पार्टी अध्यक्ष पद की कमान सौंपे जाने के संकेत मिल रहे है।
गडकरी ने सोमवार की शाम गांधीनगर में पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने संभावित नतीजे और उसके बाद की स्थिति पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि 16 मई के बाद पार्टी में गडकरी की भूमिका को लेकर भी बात हुई है।
गडकरी को मिली क्लीन चिट से सरकार बनाने की तैयारी में जुटी बीजेपी के समीकरण प्रभावित होने के पूरे आसार हैं। गडकरी एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष के दावेदार हो सकते हैं। पिछले साल जनवरी में पार्टी अध्यक्ष के रूप में गडकरी को दूसरा कार्यकाल मिलना तय था, लेकिन मुंबई समेत 11 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड की वजह से पार्टी को अपने कदम वापस खींचने पड़े थे और राजनाथ सिंह को अध्यक्ष बनाया गया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 10:51