फेसबुक पर नीतीश ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई

फेसबुक पर नीतीश ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी और नव नियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मैं नरेंद्र मोदी को इस जीत के लिए और प्रधानमंत्री नियुक्त किये जाने पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’ इससे पहले मोदी ने बिहार के नये मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बधाई दी थी। नीतीश ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के कारण भी बताए हैं।

उन्होंने लिखा, ‘मुझे आम चुनावों के नतीजों में मेरी मेहनत की मजदूरी नहीं मिली। मैंने सोचा कि मुझे एक बार फिर आपका विश्वास जीतने की जरूरत है और मैंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया।’ नीतीश के मुताबिक, ‘मैंने कुर्सी छोड़ी है लेकिन बिहार के लिए अपनी जिम्मेदारी नहीं छोड़ी। मैं एक बार फिर आपका विश्वास और मजबूत तथा समृद्ध बिहार एवं जीवंत भारत बनाने के लिए आपका समर्थन जीतूंगा।’

नीतीश ने कहा, ‘मैंने कभी सुविधा की राजनीति नहीं की और अपने सिद्धांत से समझौता नहीं किया। मैं स्वतंत्रता सेनानी का बेटा हूं। मेरी जिंदगी खुली किताब है और मैंने कभी खुद अपनी मार्केटिंग करने के लिए लोगों का विश्वास जीतने का प्रयास नहीं किया।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 22, 2014, 00:19

comments powered by Disqus