Last Updated: Tuesday, March 4, 2014, 18:05
ज़ी मीडिया ब्यूरो पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर पलटवार किया। मोदी के उस कथन कि बिहार आतंकवादियों को छिपने के लिए स्वर्गभूमि लगने लगी है, इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि कुछ लोग अपनी सोच के अनुसार सभी चीजों को सांप्रदायिक चश्मे से देखते हैं।
पथ निर्माण विभाग के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आज पत्रकारों से नीतीश ने कहा कि कोई भी आतंकी घटना चिंता का विषय है। लेकिन ऐसी एक या दो घटना के आधार पर बिहार को आतंकियों के लिए स्वर्गभूमि बता दिया जाता है, जबकि गुजरात और देश के अन्य भागों में ऐसी कई घटनाएं घटी हैं तो उनके बारे में क्या राय कायम की जाए।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी सोच के अनुसार सभी चीजों को सांप्रदायिक चश्मे से देखते हैं। सभी जानते हैं कि पटना में संपन्न भाजपा की रैली के दौरान हुए सिलसिलेवार धमाकों से किसे लाभ हुआ। अगर यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं घटी होती तो उक्त रैली फ्लाप थी और उसे मीडिया का उतना कवरेज भी नहीं मिलता।
नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले वर्ष जुलाई में बोधगया में और 27 अक्टूबर को पटना में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद भविष्य में ऐसी घटनाओं की पूर्नावृति नहीं हो। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं, पर अब जबकि चुनाव का समय नजदीक है। ऐसे में आतंकवाद के नाम पर राजनीति करना शर्मनाक है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, March 4, 2014, 18:05