Last Updated: Monday, January 6, 2014, 23:39

नई दिल्ली : भारत ने अमेरिका को स्पष्ट किया कि जब तक दोनों पक्षों के बीच भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े से जुड़े मुद्दे का समाधान नहीं निकाला जाता है तब तक रिश्ते पहले जैसे सामान्य नहीं हो सकते।
यह बात संयुक्त सचिव (अमेरिका) विक्रम दुरईस्वामी ने अमेरिकी राजदूत नैंसी पावेल से उस समय कही जब दोनों की साउथ ब्लाक में मुलाकात हुई। सूत्रों ने कहा कि दुरईस्वामी ने अमेरिकी राजदूत के समक्ष पुरजोर तरीके से अपनी बात रखते हुए कहा कि यह आपकी प्रक्रिया है और आपको इसका समाधान निकालना है।
खोबरागड़े के खिलाफ कथित वीजा जालसाजी मामले में भारत के इस रूख को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि न्यूयार्क में वरिष्ठ भारतीय राजनयिक पर अभियोग लगाने के लिए 13 जनवरी की तारीख तय की गई है।
वीजा जालसाजी मामले में 12 दिसंबर को वरिष्ठ महिला भारतीय राजनयिक को गिरफ्तार किया गया था उनकी कथित तौर पर कपड़े उतार कर तलाशी ली गई थी और जेल में अपराधियों के साथ रखा गया था। अमेरिका ने पिछले माह कहा था कि वह खोबरागड़े के खिलाफ अभियोजन की प्रक्रिया में है और उसका इरादा मामले को वापस लेने का नहीं है। भारत खोबरागड़े के खिलाफ अमेरिका से मामला वापस लेने और राजनयिक के साथ किए गए सलूक के लिए माफी की मांग कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 6, 2014, 23:39