Last Updated: Friday, December 27, 2013, 19:08

जम्मू : भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने पर उसके रूख में कोई बदलाव नहीं आया है। भाजपा ने कहा है कि इस संवैधानिक प्रावधान ने राज्य के विकास और देश के शेष हिस्से से पूरी तरह से इसके एकीकरण में बाधा पैदा की है।
इस महीने के शुरूआत में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की जम्मू में एक रैली के मद्देनजर पार्टी का बयान आया है। दरअसल, मोदी ने कहा था कि इस प्रावधान के राज्य के लिए फायदेमंद होने के मुद्दे पर बहस होनी चाहिए। पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि अनुच्छेद 370 पर भाजपा के रूख में बदलाव नहीं आया है। भाजपा अनुच्छेद 370 को रद्द करने की मांग जारी रखेगी।
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है, न तो मोदी ने पार्टी के रूख को कमजोर किया है ना ही उनका रूख भाजपा से अलग है। एक न्यायिक आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर सज्जाद अहमद किचलू को कैबिनेट में फिर से शामिल किए जाने के रूख पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य में नेकां..कांग्रेस गठबंधन सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई थी।
गौरतलब है कि किश्तवाड़ में साम्प्रदायिक हिंसा की जांच करने वाले एक न्यायिक आयोग द्वारा किचलू को क्लिन चिट दिए जाने के बाद उन्हें उमर अब्दुल्ला सरकार में मंत्री पद पर फिर से शामिल कर लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 27, 2013, 19:08