मोदी पर US वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं: राजनयिक

मोदी पर US वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं: राजनयिक

नागपुर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को वीजा देने के बारे में अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। इस आशय की जानकारी एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने सोमवार को यहां दी।

मुम्बई में अमेरिकी महावाणिज्यदूत पीटर हास ने संवाददाताओं से अनौपचारिक चर्चा में कहा, ‘‘मोदी को वीजा दिये जाने के मुद्दे पर हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है।’’ नागपुर की दो दिन की यात्रा पर आये हास ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी का भारत-अमेरिकी कारोबार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

‘‘ भारत में व्यापार घाटा नहीं है और वास्तव में अमेरिका प्रभावित हो रहा है।’’ राजनयिक ने कहा कि पिछले वर्ष करीब आठ लाख भारतीयों ने अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन किया था जिसमें से करीब सात लाख को वीजा प्रदान कर दिया गया, इसमें काफी संख्या में छात्र शामिल हैं। इससे पहले, हास ने प्रतिष्ठित मल्टी मोडल पैसेंजर एंड कार्गो हब (मिहान) का दौरा किया और ट्रैवेल एजेंटों से बातचीत की।

उन्होंने यह भी कहा कि एआरओ सुविधा की स्थापना संयुक्त रूप से एयर इंडिया और अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग ने नागपुर स्थित मिहाज सेज में इस वर्ष दिसंबर में पूरी कर ली।

हास ने शहर में डा भीमराव अंबेडकर स्मारक ‘दीक्षाभूमि’ का भी दौरा किया और दलित नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। वे बोधिवृक्ष के पास भी कुछ देर बैठे। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 19:34

comments powered by Disqus