Last Updated: Saturday, June 7, 2014, 11:32

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन दौरे के लिए अभी कोई तारीखें तय नहीं की गई हैं। विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने संवाददाताओं को बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी की संभावित अमेरिका यात्रा के बारे में तारीखों की घोषणा के संबंध में कुछ नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री जॉन केरी दोनों ने ही कहा है कि हम प्रधानमंत्री के वॉशिंगटन में स्वागत को लेकर आशान्वित हैं पर अब तक कोई तारीख तय नहीं है। मुझे पता है कि तारीखों के बारे में यहां कई तरह की खबरें हैं लेकिन अब तक तारीखें तय नहीं की गई हैं।’ इस सप्ताह के शुरू में नयी दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर के आखिर में मुलाकात के लिए ओबामा का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और तारीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद ओबामा ने जब बधाई देने के लिए मोदी को फोन किया था तब उन्होंने उन्हें यह आमंत्रण दिया था। नयी दिल्ली में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कल कहा कि चुनाव में जीत के बाद मोदी को बधाई देने वाले शुरूआती विदेशी नेताओं में ओबामा शामिल थे और उन्होंने (ओबामा ने) उन्हें (मोदी को) यह आमंत्रण दिया था ।
प्रवक्ता ने बताया, ‘हमें अमेरिका की ओर से दौरे के लिए एक विशेष तारीख मिली है। अब हम एक सम्मेलन स्तरीय बैठक के लिए वाशिंगटन में प्रधानमंत्री के दौरे की खातिर परस्पर सुविधाजनक तारीख तय करने के उद्देश्य से अमेरिका के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।’ बहरहाल, उन्होंने तारीखों के बारे में नहीं बताया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि यह तारीख सितंबर माह में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के समय के आसपास होंगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 7, 2014, 11:32