Last Updated: Thursday, December 26, 2013, 18:11

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने गुरुवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से उनकी उस टिप्पणी के लिए माफी की मांग की, जिसमें उन्होंने कहा था कि शामली और मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों में रह रहे लोग षड्यंत्रकर्ता हैं। वर्मा ने मुलायम की तुलना तानाशाह बेनितो मुसोलिनी से की।
कड़वी टिप्पणियों से यादव पर अक्सर हमले करने वाले कांग्रेसी नेता वर्मा ने सपा प्रमुख मुलायम को एक ‘गुंडा’ करार दिया और आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में जब कभी भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है गुंडागर्दी बढ़ी है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि यादव को अपनी टिप्पणियों पर शर्म आनी चाहिए। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में जो सरकार चला रही है वह मुस्लिमों के समर्थन से बनी है। उन्हें शिविरों में रह रहे मुस्लिमों से माफी मांगनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 26, 2013, 18:11