Last Updated: Friday, March 14, 2014, 18:18
.jpg)
नई दिल्ली : द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता ए. राजा ने शुक्रवार को कहा कि वह निर्दोष हैं और 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित रूप से हुए घोटाले में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने आरोपों पर ठीक से बचाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि दो चीजें बिल्कुल स्पष्ट है, सरकार को कोई नुकसान नहीं हुआ और मेरे पास कोई अवैध धन नहीं है। इसके बाद भी लोग कह रहे हैं कि बड़ा घोटाला हुआ है।
उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले में किसी भी मंच पर अपना बचाव नहीं किया। उन्होंने एक निजी समाचार चैनल से कहा कि यदि 2जी मामले में सभी मंचों, संसद और अदालत में बचाव पेश किया जाता, तो कोई मामला ही नहीं बनता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में उठाए गए मुद्दे या देश के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के मन में उपजे मुद्दे का सरकार ने योग्य मंचों पर ठीक तरह से मूल्यांकन नहीं किया।
उन्होंने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में कॉरपोरेट क्षेत्र द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को बिना हस्ताक्षर वाली एक चिट्ठी भेजी गई थी। राजा ने कहा कि पीएमओ या प्रधानमंत्री का दुर्भाग्य है कि फैसला लिए जाने से पहले प्रधानमंत्री के पत्र के साथ बिना हस्ताक्षर वाली चिट्ठी संलग्न कर मुझे भेज दी गई, ताकि मुझे जानकारी हो जाए। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को जवाब भेज कर कहा कि संलग्नक में दिया गया सुझाव राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 1999 के बिल्कुल विरुद्ध है। इस मामले में राजा को लंबे समय तक जेल में भी रहना पड़ा था। वह फिलहाल नीलगिरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 14, 2014, 18:18