सट्टेबाजी को कानूनी रूप देने में नुकसान नहीं: सीबीआई निदेशक

सट्टेबाजी को कानूनी रूप देने में नुकसान नहीं: सीबीआई निदेशक

सट्टेबाजी को कानूनी रूप देने में नुकसान नहीं: सीबीआई निदेशक नई दिल्ली : आईपीएल टूर्नामेंट में करीब 66,000 करोड़ रूपये की सट्टेबाजी का कारोबार होने के अनुमान के बीच सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा कि सट्टेबाजी को कानूनी रूप देने में कोई नुकसान नहीं है क्योंकि ऐसे किसी प्रतिबंध कोई मतलब नहीं है जिसे लागू नहीं किया जा सकता।

सट्टेबाजी को कानूनी रूप देने के बारे में उनके विचार पूछे जाने पर सिन्हा ने वरिष्ठ संपादक शेखर गुप्ता से कहा कि देश में सट्टेबाजी को कानूनी रूप देने में कोई नुकसान नहीं है।

उन्होंने कहा कि यदि राज्यों में लॉटरी चल सकती है, यदि हमारे होलीडे रिसार्ट में कसीनो हो सकते हैं यदि सरकार काला धन के स्वैच्छिक खुलासे की योजना की घोषणा कर सकती है तो सट्टेबाजी को कानूनी रूप देने में क्या नुकसान है। जबकि आपके पास इस पर नजर रखने के लिए प्रवर्तन एजेंसियां हैं। बाद में सीबीआई प्रवक्ता ने एक स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सिन्हा ने जिस संदर्भ में बयान दिया है वह सट्टेबाजी को कानूनी रूप देने का विचार है।

यह कहे जाने पर कि क्रिकेट संस्थाओं के अधिकारियों को उच्चतम न्यायालय ने सरकारी सेवक बताया है और अब उनकी जांच सीबीआई एवं राज्य भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसियां कर सकती हैं, इस पर सिन्हा ने कहा कि यह एक खुलासा है और जरूरत पड़ने पर वह भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने में नहीं हिचकिचाएंगे।

इससे पहले क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने कहा कि सट्टेबाजी को कानूनी रूप देना एक विषय है जिस पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को फैसला करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 08:55

comments powered by Disqus