संप्रग-2 के कार्यकाल में ही तेलंगाना का निर्माण : शिंदे

संप्रग-2 के कार्यकाल में ही तेलंगाना का निर्माण : शिंदे

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज साफ किया कि संप्रग-2 के शासनकाल में ही तेलंगाना का निर्माण होने में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी और 5 फरवरी से शुरू हो रहे संसद के आगामी सत्र में अलग राज्य से संबंधित विधेयक पारित हो जाएगा।

प्रस्तावित विधेयक को आंध्र प्रदेश विधानसभा द्वारा खारिज किये जाने के मद्देनजर तेलंगाना के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘विधेयक पारित किया जाएगा। कोई समस्या नहीं है।’ शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार ने ना तो राज्य सरकार से आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक प्राप्त किया है और ना ही सरकार ने अटार्नी जनरल से कोई कानूनी राय मांगी है।

गृहमंत्री का बयान आंध्र प्रदेश विधानसभा द्वारा तेलंगाना विधेयक को ध्वनिमत से गिराये जाने के एक दिन बाद आया है। विशेषज्ञों की राय है कि विधानसभा ने जो भी मत दिया हो लेकिन संसद नये राज्य के गठन की विधायी प्रक्रिया पर आगे बढ़ सकती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 31, 2014, 20:00

comments powered by Disqus