Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 18:55

नई दिल्ली : भाजपा के शीर्ष नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की पार्टी की मांग के मद्देनजर गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि सरकार को आतंकवादी समूहों से भाजपा नेताओं के प्रति किसी प्रकार के संभावित खतरे की कोई सूचना नहीं है तथा प्रधानमंत्री पद के पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी गई है।
भगवा पार्टी द्वारा मीडिया रिपोर्टों के हवाले से इस प्रकार का दावा किए जाने के बाद शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेताओं को आतंकी खतरे के संबंध में हमारे पास कोई सूचना नहीं है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पार्टी के शीर्ष नेताओं की जान को खतरा है। शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी गयी है।
शिंदे की टिप्पणी भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारामन के उस बयान के कई घंटे बाद आयी है जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसी मीडिया रिपोर्टे हैं जिनमें खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं की जान को खतरा है। सीतारामन ने यहां कहा कि सभी भाजपा नेताओं को खतरा है। आईबी सूत्रों के आधार पर मीडिया के एक वर्ग में ऐसी रिपोर्टें आई हैं कि भाजपा नेताओं की जान को खतरा है और भाजपा बेहद चिंतित है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 18:55