ऑनलाइन आरटीआई आवेदन के बारे में कोई सूचना नहीं : सेना

ऑनलाइन आरटीआई आवेदन के बारे में कोई सूचना नहीं : सेना

नई दिल्ली : सेना ने हाल ही में पेश किये गए सरकारी वेबसाइट के जरिये प्राप्त होने वाले आरटीआई आवेदन का जवाब देने से इंकार करते हुए कहा कि यह सुरक्षा के लिये खतरा है।

सेना के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी कर्नल प्रशांत सक्सेना ने कहा कि हम आरटीआई आवेदन का जवाब तभी दे सकते हैं जब आवेदन पर हस्ताक्षर किया गया हो। हमने इस विषय को डीओपीटी के समक्ष उठाया है। सक्सेना ने आरटीआई के माध्यम से मांगी गई जानकारी का जवाब में यह बात कही जिसमें विवादास्पद तकनीकी सेवा संकाय के जरिये हाल में पेश किये गए सरकारी पोर्टल आरटीआईआनलाइनडाटजीओवीडाटइन के बारे में जानकारी मांग गई थी।

आरटीआई आवेदक ने रक्षा में इस बारे में ब्यौरा मांगा जिस आवेदन को सेना को भेज दिया गया। सक्सेना ने तब तक सूचना प्रदान करने से इंकार किया जब तब आवेदक के निजी पहचान के साथ हस्ताक्षरित प्रति नहीं भेजी जाती है, जो आवेदन के निर्वाध प्रवाह सुनिश्चित करने के वेबसाइट के उद्देश्यों को नकारता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 17:08

comments powered by Disqus