Last Updated: Wednesday, November 6, 2013, 12:00
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं। इससे पहले भी मोदी के देवालय बनाम शौचालय वाले बयान पर जयराम रमेश ने निशाना साधा था।
रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस एक विशालकाय हाथी की तरह है जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। वहीं भाजपा चालाक लोमड़ी की तरह है, जो सूंघ कर तेजी से आगे निकल जाती है।
राहुल गांधी से नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए रमेश ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी इस बार लोकसभा चुनाव में हार गए तो वो आगे के लिए उनके पीएम बनने का रास्ता खत्म हो जाएंगा, जबकि राहुल गांधी हारते भी हैं तो भी भविष्य में उनके लिए संभावनाएं बनी रहेंगी।
First Published: Wednesday, November 6, 2013, 12:00